आरोग्य हॉस्पिटल द्वारा इंदिरापुरम के मकनपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया

आरोग्य हॉस्पिटल द्वारा इंदिरापुरम के मकनपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया

 0  105

स्टेट हेड साहिल कपूर इंदिरापुरम : वैशाली में स्थित आरोग्य हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन इंदिरापुरम के मकनपुर में किया गया जिसमे आरोग्य हॉस्पिटल से डॉक्टरो ने मुफ़्त जाँच की गई ।

इस कैंप में करीब 300 से ज़्यादा मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गई। कैम्प में जो जाँच की गई BP,BMI,Height weight,eye checkup Free consultation forOrthopaedic,Gynae,Pediatrics,इस कार्यक्रम में आरोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टर्स Hemant Pandey general physician and sarjan ,Dr.Azra।

physiotherapist abhishek,eye specialist Dr Shalini Sharma,nursing ramandeep, jyoti Gill, surender,priya,sobha,pharmacy tanmay, Managar Jitender Kumar Mishra, and Senior manager Ravi Kumar Sharma

Dr.Hemant panday ने मौसम के साथ बदलने वाली बीमारियो के बारे में भी बताया और उनसे बचने के तरीक़े भी बताये। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने पहुंच कर इस कैंप का लाभ उठाया और उन्हें मुफ्त में दवाईयां भी दी गई।

सीनियर मैनेजर रवि कुमार शर्मा ने कहा इसी तरह लोगों को इस प्रकार के काम करने चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस तरह के कार्यक्रम करवाने से जरूरतमंद लोगों को फायदा होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow