राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए 3 मई तक करे आवेदन : आकांक्षा महावरिया
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए 3 मई तक करे आवेदन : आकांक्षा महावरिया

अमृतसर, ( राहुल सोनी ) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की भर्ती की जा रही है जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र की वेबसाइट nyks.nic.in पर आवेदन की तिथि पूर्व में 4 अप्रैल 2023 रखी गयी थी जिसे बढाकर 03 मई 2023 कर दिया गया है।
नेहरु युवा केंद्र संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देना के लिए युवाओं को संगठित करना है। भर्ती के निर्देशों के अनुसार आवेदक की शिक्षा कम से कम 10वीं पास तथा आयु 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित प्रतिभागियों का चयन दो साल वर्ष के कार्यकाल के लिए किया जायेगा।
यह न तो वेतनभोगी रोजगार है और न ही यह स्वयंसेवकों को सरकार के साथ रोजगार का दावा करने का कोई कानूनी अधिकार देता है। यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बताया कि भर्ती किए गए।
युवाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंग और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों का नेतृत्व करने और आपातकालीन या विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करने में प्रशासन की सहायता करने के लिए भी चुना जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में जिला अमृतसर में 9 विकास खंडो हेतु 18 स्वयंसेवक एवं कार्यालयी कामकाज हेतु 2 स्वयंसेवको का चयन किया जायेगा, इच्छुक आवेदक 03 मई 2023 तक https://nyks.nic.in/nycapp/main.asp पर जाकर आवेदन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नेहरु युवा केंद्र अमृतसर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
साथ ही नेहरु युवा केंद्र अमृतसर कार्यालय, सिविल लाइन पुलिस थाना, रामबाग फाटक के पास कार्यालय में कार्य दिवसो (सोमवार से शनिवार,द्वितीय शनिवार के अतिरिक्त) में प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?






