अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा, अब क्लीन स्वीप पर नजर

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा, अब क्लीन स्वीप पर नजर

 0  49
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा, अब क्लीन स्वीप पर नजर
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा, अब क्लीन स्वीप पर नजर

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला में कुछ भी हो सीरीज तो अफगानिस्तान ने अपने नाम कर ली है।

शारजाह में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 130 रन बनाए. अफगानिस्तान जीत के लिए 131 रनों का टारगेट दिया, जिसे अफगानिस्तान ने एक पहले ही हासिल कर लिया.

अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है. अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं नवीन उल हक, राशिद खान और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिये।

खराब रही पाकिस्तान की शुरुआत

इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरी ही गेंद पर सैम अयूब (0) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अयूब को फजलहक फारूकी ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया. उसके अगली ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक भी (0) के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

ओपनर मोहम्मद हैरिस भी कुछ खास नहीं कर पाए. वह भी 15 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट हो गए. जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया।

कप्तान शादाब खान और इमाद वसीम ने बचाई लाज

इसके बाद तैयब ताहिर और इमाद वसीम ने 40 रनों की पार्टनरशिप करके पाकिस्तानी पारी को संभाला. हालांकि तैयब ताहिर भी कुछ खास नहीं कर सके.

23 गेंदों में वह सिर्फ 13 रन ही बना सके. इसके तुरंत बाद ही कप्तान राशिद खान ने आजम खान को एलबीडब्यू कर दिया. इसके बाद शादाब खान और इमाद वसीम ने 67 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

इमाद वसीम ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान शादाब खान ने रन-आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए

आखिरी दो ओवर में बनाने थे 22 रन, ऐसे जीता अफगान

इस मुकाबले का आखिरी दो ओवर काफी रोमांचक रहा. आखिरी दो ओवर में जीत के लिए अफगानिस्तान को 22 रन की जरूरत थी. लग रहा था, अफगानिस्तान के लिए यह आसान नहीं होगा. 19वां ओवर फेंकने आए नसीम शाह को मो. नबी और मो. नजीबुल्लाह जादरान ने टारगेट किया.

19वें ओवर में दोनों ने मिलकर 17 रन बना दिए, जिससे अफगानिस्तान की जीत का रास्ता साफ हो गया. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए पांच रन बनाने थे. नजीबुल्लाह जादरान ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई।

अफगानिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. गुरबाज ने 49 गेंद में दो चौके और एक सिक्स लगाया. वहीं इब्राहिम जादरान ने 38, नजीबुल्लाह जादरान ने 12 बॉल में 23 और मोहम्मद नबी ने 9 बॉल में नाबाद 14 रन बना बनाए।

स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow