दर्जनों दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर दर्ज़नो दुकानें चढ़ी अतिक्रमण की भेंट , व्यापारी नेता सहित अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दर्जनों दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर दर्ज़नो दुकानें चढ़ी अतिक्रमण की भेंट , व्यापारी नेता सहित अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 0  62
दर्जनों दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर दर्ज़नो दुकानें चढ़ी अतिक्रमण की भेंट , व्यापारी नेता सहित अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दर्जनों दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर दर्ज़नो दुकानें चढ़ी अतिक्रमण की भेंट , व्यापारी नेता सहित अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर : आखिरकार जिला प्रशासन ने रोडवेज के सामने बनीं दुकानों को ज़मीनों जद कर ही दिया। आज़ सुबह सबसे पहले पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को तड़के उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनैजा और महामंत्री हरीश अरोरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा, युवा कांग्रेसी नेता सौरभ बेहड को पुलिस ने गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया।

इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने नैनीताल दिल्ली हाइवे को बेरियर लगा कर बंद कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी।

जिससे शहर में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासन ने पहले ही उन्हें दुकानें हटाने का फरमान जारी किया था। लेकिन व्यापार मंडल ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके खिलाफ व्यापारियों ने आंदोलन शुरू करते हुए, धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

आज सुबह प्रशासन और पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।इस दौरान सड़क को पूरी तरह बंद रखा गया। वहीं रोडवेज के आसपास के क्षेत्र में धारा १४४ लागू कर दी गई।

जिससे लोगों का हुजूम न लगे। इसके बावजूद भी बेरियर के पार लोगों की भीड़ लगी रही। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी और एस डी एम प्रत्यूष सिंह ने अतिक्रमण हटाने की कमान संभाली।

राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।इस दौरान पूरे जिले सहित नैनीताल जनपद से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया था। 

इसके अलावा पैरा मेलेटरी फोर्स को भी बुलाया गया था।इस दौरान मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधि नजर नहीं आया। पुलिस ने पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया था। वहीं दुकानदारों की आंखें उस समय छलक आईं जब उनकी नज़रों के सामने उनकी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान गदरपुर, बाजपुर ,,, काशीपुर, किच्छा, रूद्रपुर, जसपुर, सितारगंज, खटीमा सहित अन्य क्षेत्रों की पुलिस को भी बुलाया गया था। प्रशासन ने सबसे पहले डीडी चौंक से अतिरिक्त हटाने की कार्यवाही शुरू करते हुए नगर निगम के पास बनी मछली मार्केट तक अतिक्रमण हटाया।

जिसके बाद मौके से मलवा हटाने की कार्यवाही शुरू की।जिस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,तेहसील प्रशासन, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर डटे रहे। वहीं लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा पर सवालिया निशान लगा डालें।

उनका कहना था कि विधायक शिव अरोरा ने उन्हें बेरोजगार बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। पीड़ित दुकानदारों ने जमकर भाजपा सरकार को कोसा।उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने हमारी रोजी-रोटी कमाने का जरिया छीन लिया। दर्जनों लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे।

ब्यूरो चीफ एम सलीम खान की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow