AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर मनीष सिसोदिया बोले- गुंडे हार गये जनता जीत गयी
AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर, मनीष सिसोदिया बोले- गुंडे हार गये, जनता जीत गयी

नई दिल्ली : मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिल गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने जीत दर्ज की है। वहीं, उप मेयर पद पर भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को जीत मिली है।
मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले।
शैली ओबेरॉय की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए भाजपा पर हमला बोला है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "गुंडे हार गये, जनता जीत गयी।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।
स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






