देहरादून में दोस्त के फ्लैट में रुके युवक को तीन बदमाशों ने गोली मारी

देहरादून में दोस्त के फ्लैट में रुके युवक को तीन बदमाशों ने गोली मारी

 0  18
देहरादून में दोस्त के फ्लैट में रुके युवक को तीन बदमाशों ने गोली मारी
देहरादून में दोस्त के फ्लैट में रुके युवक को तीन बदमाशों ने गोली मारी

घटना राजपुर क्षेत्र की है पीड़ित लारा सिंह निवासी शेरपुर, खेलमौऊ, हरिद्वार ने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात मसूरी रोड स्थित फॉरेस्ट रेजीडेंसी में अपने दोस्त हेमंत राजपूत के फ्लैट पर आया था।

यहां पर हेमंत राजपूत की महिला मित्र भी मौजूद थी। अभी सब लोग आपस में बात ही कर रहे थे कि रात करीब साढ़े दस बजे मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक जबरन फ्लैट में घुस गए।

इनमें से एक युवक ने अपनी बंदूक निकालकर लारा सिंह का गिरेबान पकड़ लिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने बंदूक की बट उसके पेट में मारी जिससे वह नीचे गिर गया। वहां मौजूद युवती ने शोर मचाया तो उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी,

इस बीच एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी। गोली लारा सिंह के पैर में लगी। पैर को पार करते हुए गोली दीवार में जा लगी। लारा सिंह के अनुसार वह इन तीन में दो युवकों को पहचानता है। वह भी हरिद्वार जिले के ही रहने वाले हैं। इस घटनाक्रम की शिकायत लारा सिंह ने राजपुर पुलिस को भी दी है।

एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। शाम तक थाने में शिकायत नहीं आई थी। शिकायत आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मौखिक शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

रिपोर्ट : आंचल धीमान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Lokjannews लोकजन न्यूज आपकी खबर, मनोरंजन, संगीत और फैशन वेबसाइट है। हम सीधे उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से नवीनतम ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं। उत्तराखंड प्रमुख समाचार पत्र और ऑनलाइन पोर्टल। हम देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार, आदि के बारे में जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज साझा करते हैं।