स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद
स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद ।
स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा गढ़ी कटैया से अंसार विहार की और जाने वाले सर्विस रोड के पास नगरपालिका मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया।
तो वह व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को पीछे मोड़ कर तेज गति से मुड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी।
बदमाश द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया व मौके पर बदमाश को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम डब्बू पुत्र गंगाधर निवासी गलीं नं 15 शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली बताया गया है।
अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों से टायर, बैट्री, म्यूजिक सिस्टम आदि चोरी करता है ओर थाना लोनी से चोरी में वांछित चल रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता :
डब्बू पुत्र गंगाधर निवासी शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली
अपराधिक इतिहास अभियुक्त :
1. मु0अ0सं0 0395/17 धारा 379/411 भादवि थाना साउथ रोहिणी दिल्ली
2. मु0अ0सं0 0601/17 धारा 379 भादवि थाना फर्श बाजार दिल्ली
3. मु0अ0सं0 594/17 धारा 379 भादवि थाना बिदापुर दिल्ली
4. मु0अ0सं0 604/17 धारा 379 भादवि थाना प्रशान्त विहार दिल्ली
5. मु0अ0सं0 650/17 धारा 379 भादवि थाना शाहदरा दिल्ली
6. मु0अ0सं0 480/17 धारा 457/380 भादवि दिल्ली
7. मु0अ0सं0 198/19 धारा 379/411/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली
8. मु0अ0सं0 778/19 धारा 379/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली
9. मु0अ0सं0 770/19 धारा 379/34 भादवि थाना सनलाइट कालोनी दिल्ली
10. मु0अ0सं0 695/17 धारा 379/411 भादवि थाना प्रशान्त विहार दिल्ली
11. मु0अ0सं0 696/19 धारा 379/411 भादवि थाना प्रशान्त विहार दिल्ली
12. 0अ0सं0 780/19 धारा 379/411/34 भादवि थाना सन्लाइट कालोनी दिल्ली
13. मु0अ0सं0 595/17 धारा 379/411/34 भादवि थाना बिन्दापुर दिल्ली
14. मु0अ0सं0 19/23/411 धारा 379/427 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद
15. मु0 अ0सं0 1442/22 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद
16. मु0अ0सं0 1467/22 धारा 379/427 थाना लोनी गाजियाबाद
17. मु0अ0सं0 19/23 धारा 411/413/414/482/420 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना लोनी गाजियाबाद
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :
1- चोरी की एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 02 जिंदा/खोखा कारतूस
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम :
स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस टीम ।
What's Your Reaction?






