सहारनपुर के अंबेडकर स्टेडियम में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
सहारनपुर के अंबेडकर स्टेडियम में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

सहारनपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को सहारनपुर के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य रही।
ज़िले के कप्तान आकाश तोमर ने सभी से आह्वान किया कि योग को नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करे। योग से कई बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है नियमित योग करने वाला व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है। योग के फायदे भी बताए गए।
जिला स्तरीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, आईजी, कप्तान सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।
रिपोर्ट : सोनु राणा