राजस्थान में दलित की हत्या : मायावती ने पूछा- चुप क्यों है कांग्रेस, क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब सीएम करेंगे मदद?

बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लिखा- "राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस (Congress) हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे?

 0  312
राजस्थान में दलित की हत्या : मायावती ने पूछा- चुप क्यों है कांग्रेस, क्या छत्तीसगढ़ और पंजाब सीएम करेंगे मदद?
बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में दलित युवक की हत्या (Murder) मामले में अब राष्ट्रीय स्तर पर सियासत शुरू हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है- “राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है। वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें।

मायावती ने किसान और दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा है. मायावती ने लिखा- “यूपी के लखीमपुर खीरी जघन्य काण्ड में केन्द्रीय मंत्री के बेटे का नाम सुर्खियों में आना यह भाजपा सरकार की कार्यशैली पर अनेकों सवाल खड़े करता है।

ऐसे में बीजेपी अपने मंत्री से खुद ही इस्तीफा ले, तभी वहां पीड़ित किसानों को कुछ न्याय की उम्मीद हो सकती है। बीएसपी की यह मांग है। बता दें कि हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के प्रेमपुरा गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।

युवक दलित परिवार से नाता रखता है, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना चार दिन पुरानी है। हनुमानगढ़ पुलिस के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘गांव प्रेमपुरा तहसील पीलीबंगा ज़िला हनुमानगढ़ में सात अक्टूबर को प्रेम प्रसंग को लेकर महिला के पति और परिजनों द्वारा एक युवक के साथ लाठियों से मारपीट कर हत्या कर दी थी।

जिसमें मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपी राउंड अप किए जा चुके हैं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.” युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। युवक के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया है।

पीलीबंगा पुलिस परिजनों से समझाईश दी है. गौरतलब है कि प्रेमपुरा गांव निवासी जगदीश मेघवाल की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और शव को उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए थे। इस सम्बंध में पीलीबंगा थाना में 11 जनों के खिलाफ मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PreetiRawat I love to travel and doing news reporting.