Bigg Boss 15 : इस कंटेस्टेंट के सिर सजा कैप्टेन का ताज, फैंस बोले 'अब घर में मजा आएगा...'

उमर रियाज (Umar Riaz) कैप्टेंसी टास्क जीतकर बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर के नए कप्तान बन गए हैं।

 0  615
Bigg Boss 15 : इस कंटेस्टेंट के सिर सजा कैप्टेन का ताज, फैंस बोले 'अब घर में मजा आएगा...'
Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट के सिर सजा कैप्टेन का ताज, फैंस बोले 'अब घर में मजा आएगा...'

बिग बॉस 15 (Big Boss 15) को देखने का मजा हर दिन के दोगुना होता जा रहा है। इस रिएलिटी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। बीते कई दिनों से चल रहे कैप्टेंसी टास्क का अब रिजल्ट सबके सामने आ गया है।

बिग बॉस 15 में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को मात देने के बाद कैप्टेंसी टास्क के विजेता उमर रियाज (Umar Riaz) रहे हैं। बिग बॉस 15 का कप्तान बनने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर उमर रियाज को लगतार बधाई दे रहे हैं।

फैंस के साथ-साथ उमर रियाज के भाई और बिग बॉस 13 के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक रहे असीम रियाज ने भी अपने भाई को कैप्टेंसी टास्क जीतने के लिए बधाई दी है।

असीम रियाज ने अपने भाई को बधाई देते हुए कहा, 'कप्तान उमर का राज।' हालांकि उमर रियाज के लिए ये बड़ा चैलेंज है कि वो घर में सभी कंटेस्टेंट्स से कैसे काम करवाते हैं। असीम पहले दिन से ही अपने भाई का सपोर्ट कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले जब अफसाना खान ने उमर के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया था, तो आसिम ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर उन्हें फटकार लगाई थी। असीम ने ट्वीट किया, 'जब आपको पैनिक अटैक होता है तो आप गाना नहीं बजाते ..आप डॉक्टर उमररियाज को ही बुलाते हैं।' उमर जो पेशे से डॉक्टर हैं, अफसाना ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था, 'तू डॉक्टरी कर।' 

हाल ही में उमर रियाज से लड़ाई होने के बाद सिम्बा नागपाल ने उनपर कई कमेंट्स किए थे। सिम्बा नागपाल ने उमर रियाज को आतंकवादी कहकर बुलाया था। उन्होंने कहा था कि वैसे तेरी आंखें बड़ी मासूम हैं लेकिन जब तू टास्क करता है, तो एक आतंकवादी की तरह दिखता है। हालंकि सिम्बा नागपाल के इस कमेंट के फैंस ने उन्हें शो से बाहर करने की भी मांग की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PreetiRawat I love to travel and doing news reporting.