प्रियंका-निक ने यूएस वाले नए घर में मनाई पहली दिवाली शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

इस दौरान निक जोनस भी पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए, दोनों कपल ने एकदम देसी अंदाज में दिवाली मनाई

 0  542
प्रियंका-निक ने यूएस वाले नए घर में मनाई पहली दिवाली शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
प्रियंका-निक ने यूएस वाले नए घर में मनाई पहली दिवाली, शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
प्रियंका-निक ने यूएस वाले नए घर में मनाई पहली दिवाली शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
प्रियंका-निक ने यूएस वाले नए घर में मनाई पहली दिवाली शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस वाले अपने नए घर में पति निक जोनस के साथ दिवाली मनाई है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें पोस्ट की हैं

साथ ही उन सभी के लिए एक बेहद प्यारा संदेश भी लिखा है जो उनके दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान निक जोनस भी पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए, दोनों कपल ने एकदम देसी अंदाज में दिवाली मनाई।

प्रियंका तस्वीरों में ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं। वहीं निक ने पत्नी के साथ आउटफिट मैच करते हुए फ्लोरल प्रिंटेड रेड कुर्ता और पायजामा कॉम्बिनेशन पहना है। दोनों इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

तस्वीरें पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "हमारे पहले घर में एक साथ हमारी पहली दिवाली। ये हमेशा खास रहेगी। इस शाम को इतना खास बनाने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद।

आप सब मेरे फरिश्ते हो। उउन सभी का शुक्रिया जो हमारे जश्न में शामिल हुए। बेस्ट पति और पार्टनर निक जोनस, तुम मेरे सच हुए सपने हो। आई लव यू।"

सामने आई तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही सात समंदर पार अपने अपने विदेशी पति निक जोनस के साथ हैं लेकिन भारतीय संस्कृति वह भूली नहीं हैं।

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ द मैट्रिक्स: रिसरेक्शन्स में दिखाई देंगी। प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PreetiRawat I love to travel and doing news reporting.