पुलिस वाली मैडम के इश्क में विवाहित ने किया आत्महत्या
पुलिस वाली मैडम के इश्क में विवाहित ने किया आत्महत्या
कानपुर के चकेरी आनंद नगर इलाके का रहने वाला भाजपा कार्यकर्ता को कानपुर के एक थाने में तैनात महिला होमगार्ड से मोहब्बत हो गई,, उनका प्रेम प्रसंग करीब 7 साल चला, बीते कुछ महीनों से महिला होमगार्ड भाजपा कार्यकर्ता के ऊपर साथ रहने का दबाव बनाने लगी।
इतना ही नहीं मंगलवार की रात दो सिपाही लेकर भाजपा कार्यकर्ता अजय जयसवाल और उसकी पत्नी अंशु के साथ मारपीट की,, जिससे प्रताड़ित होकर भाजपा कार्यकर्ता अजय जयसवाल ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया।
बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे बहन आशा जयसवाल खाना देने पहुंची तो भाई को पंखे से लटका देख चीखना शुरू कर दिया,, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला।
पत्नी का आरोप है कि कई महीनों से महिला कांस्टेबल पुलिस वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकियां देती थी,, कई बार हम लोगों के साथ मारपीट भी कर चुकी है,, साथ ही फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देती थी।
ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






