नारियल लड्डू रेसिपी (Nariyal ladoo (laddu) Recipe)

बेसन के लड्डू या मेवा के लड्डूओं को देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है। तो भला, खोए और नारियल से बने इन लजीजदार लड्डूओं को देखकर कोई इन्हें क्यों न खाना पसंद करे!

 0  445
नारियल लड्डू रेसिपी (Nariyal ladoo (laddu) Recipe)
नारियल लड्डू रेसिपी (Nariyal ladoo (laddu) Recipe)

नारियल लड्डू की सामग्री:-

½ कप (कसा हुआ और हल्का भुना हुआ) गोला

(मेवा भूनने के लिए) 1 टी स्पून घी

1 कप दूध

2 टेबल स्पून खोए

 काजू बादाम लड्डू पर रोल करने के लिए घिसा हुआ गोला

नारियल लड्डू बनाने की वि​धि :-

1.1 पैन में कसे हुए गोले को हल्की आंच पर भून लें। इसके बाद इसमें पका हुआ दूध और खोए मिलाएं।

2.फिर इसे तब तक भूने जब तक ये पैन के साइड को न छोड़ दे।

3.थोड़े से घी में बादाम और काजू को फ्राई करें, जिसे बाद में भुने हुए खोए में डालकर अच्छे से मिक्स करें।

4.आखिर में अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू बना लें और कसा हुआ गोला लड्डूओं पर रोल कर सर्व करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PreetiRawat I love to travel and doing news reporting.