तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ एक लेन से दूसरी लेन पहुंचा कई घंटों रेंगते रहे
तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ एक लेन से दूसरी लेन पहुंचा कई घंटों रेंगते रहे

कानपुर : बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी नेशनल हाईवे पर बीते दिन बुधवार को रात तकरीबन 9:30 बजे भौती की ओर से रामादेवी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार
कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ अपनी लेन से दूसरी लेन पर बीचो-बीच जा पहुंचा जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को देख धीरे- धीरे एक- एक कर वाहनों को जाम से निकलवाया
जिससे जाम को निजात मिल सके और कंटेनर बीच सड़क से हटवाने के लिए क्रेन बुलवाई जिससे कंटेनर को किनारे करवाया जा सके। कंटेनर हटने तक हाईवे पर कई घंटों तक वाहन रेंगते रहे जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा
जानकारी करने पर कंटेनर चालक ने बताया कि उसके सिर पर अचानक कहीं से एक ईट आकर लगी जिससे कंटेनर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी लेन पर जा पहुंचा।
कंटेनर राजस्थान के ग्राम झंडीपुर भरतपुर निवासी जीजा साले ईजहर खान और युसूफ खान सूरत से लखनऊ अमेजॉन का सामान लेकर जा रहे थे
रिपोर्टर सुदामा सिंह राजस्थान
What's Your Reaction?






