एसडीएम द्वारा शहर का अतिक्रमण हटवाया गया कुछ व्यापारियों का सम्मान भी जब्त किया गया

एसडीएम द्वारा शहर का अतिक्रमण हटवाया गया कुछ व्यापारियों का सम्मान भी जब्त किया गया

 0  21
एसडीएम द्वारा शहर का अतिक्रमण हटवाया गया कुछ व्यापारियों का सम्मान भी जब्त किया गया
एसडीएम द्वारा शहर का अतिक्रमण हटवाया गया कुछ व्यापारियों का सम्मान भी जब्त किया गया

बाजपुर : जी20 सम्मेलन को लेकर केलाखेड़ा,दोराहा,बाजपुर,बरहैनी आदि क्षेत्रों के व्यापारियों द्वारा सड़कों पर जो अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था उसको हटाने के लिए एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट इओ इमो

मनोज दास सहित राजेश विभाग की टीम को साथ लेकर शहर से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए और ठेले वालों के नगद के चालान काटे गए और उनको वार्निंग दी गई दुबारा सड़कों पर दिखाई दिए तो आज नगद का 2000 का चालान काटा गया 5 हजार का चालान काटा जाएगा और सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।

एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा जी20 सम्मेलन को लेकर सफाई व्यवस्था की जा रही है व्यापारियों को वार्निंग देने के बाद भी दुकानों के आगे सामान्य काउंटर लगाकर बैठे हुए हैं और फड़ ठेले वालों ने सड़क पर ठेले लगा रखे थे जिनके 2000 नगद के चालान काटे गए हैं इसके साथ ही

व्यापारियों द्वारा नालों के बाहर दुकानों के आगे टीने जेसीबी मशीन से टीने गिराई गई है। एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा जिन व्यापारियों दुकान के आगे सामान काउंटर रखे थे उन्हें उठाकर नगरपालिका की ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर जप्त कर लिया गया है।

अतिक्रमण को हटाते समय कई व्यापारियों से अधिकारियों की तीखी झड़प हुई जिसको लेकर अधिकारियों ने नियमानुसार कार्यवाही जारी रखी गई। इस मौके पर लेखपाल आशीष चौहान,नवल किशोर,राजेश कुमार,विपिन चौहान, दीपक कुमार,विक्रम सिंह,महिपाल सिंह,कैलाश चंद्र जोशी,एसआई विजय सिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे। 

बाजपुर संवादाता आशु अहमद की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow