Divya Bharti के पिता का निधन, अंतिम समय तक साए की तरह साथ रहे एक्स हसबैंड Sajid Nadiadwala
दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया है। उनके अंतिम समय में साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) उनके साथ रहे।
बॉलीवुड की दिग्गज और कम ही उम्र में सफलता के नए मुकाम स्थापित करने वालीं एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) को भला कौन नहीं जानता होगा। दिव्या ने कम ही उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।
30 अक्टूबर 2021 को दिव्या के पिता ओम प्रकाश भारती का भी निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में जाने माने फिल्ममेकर और दिव्या भारती से शादी कर चुके साजिद नाडियाडवाला शामिल (Sajid Nadiadwala) हुए। दिव्या की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला ने ही दिवंगत एक्ट्रेस के माता-पिता को संभाला और सहारा दिया।
साजिद आखिरी समय तक दिव्या के पैरेंट्स के साथ रहे। दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। दिव्या ने साल 1992 में साजिद से शादी की थी और साल 1993 में रहस्यमयी तरीके से उनकी मौत हो गई थी।
दिव्या भारती का साल 1993 में बिल्डिंग से गिरकर निधन हो गया था। इस खबर ने फैंस को झटका दिया था। दिव्या के पिता की मौत से साजिद नाडियाडवाला फैमिली काफी दुखी है। साजिद की पत्नी वरदा खान नाडियाडवाला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर दिव्या के पिता की दो तस्वीरें शेयर की हैं।
एक तस्वीर में दिव्या के पिता साजिद नाडियाडवाला के साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे वरदा खान के साथ हैं। फोटोज शेयर करते हुए वरदा ने लिखा कि, 'मैं आपको बहुत मिस करूंगी डैड।'
आपको बता दें कि दिव्या भारती ने साल 1992 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1993 में दिव्या भारती के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' रिलीज हुई थी।
दिव्या ने 10 मई 1992 को साजिद नाडियाडवाला से मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक निकाह किया था। टीम बॉलीवुड लाइफ की ओर से भी ओम प्रकाश भारती को श्रद्धांजलि और साजिद नाडियाडवाला के परिवार को गहरी सांत्वनाएं।
What's Your Reaction?






