उत्तर प्रदेश पुलिस सम्मान समारोह में शामिल पूर्व-पार्षद योगेश चौधरी
उत्तर प्रदेश पुलिस सम्मान समारोह में शामिल पूर्व-पार्षद योगेश चौधरी

साहिबाबाद : साढ़े 4 साल की बच्ची को घर के बाहर अगवा करके बलात्कार और हत्या करने वाले दरिंदे को फांसी की सजा दिलाने में उत्तरप्रदेश पुलिस मैं बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इस मौके पर लखनऊ में पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह के साथ वरिष्ठ प्रशासित पत्र भी मिला 46 दिन में अदालत ने सुनवाई पूरी कर।
फांसी की सजा दिलाई साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक जी को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह मिला इसी कड़ी में आज दिनांक 31.3. 2023 को साहिबाबाद थाना इंचार्ज सचिन मलिक जी पटका पहना कर एवं पुष्प फूल मिठाई के साथ सम्मान किया गया योगेश चौधरी पूर्व पार्षद.
महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीतू प्रकाश.महिला मोर्चा मंडल महामंत्री साधना पांडे. अंजना चौधरी जी. अरुण बंसल वार्ड अध्यक्ष. कौशल गोस्वामी सेक्टर प्रमुख. फेकन झा. हरिदत्त शर्मा जी. सतीश सेन. अनिल भारती. देवेंद्र भाई. त्रिलोक चौधरी. राहुल चौधरी.जतन चौधरी. बंटी .आकाश हिंदू. प्रवीण भाई
ऐसे दरिंदों को यही सजा मिलनी चाहिए जिससे लोगों की आंखें खुल जाएं और कुछ गलत करने से पहले सौ बार सोचे.
उत्तर प्रदेश पुलिस का यह कदम पूरे क्षेत्र वासियों के लिए बहुत बड़ा संदेश है
स्टेट हेड साहिल कपूर की रिपोर्ट
What's Your Reaction?






