मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि

मटर मशरूम की सब्जी एक बहुत ही पोस्टिक और प्रोटीन से भरपूर शब्जी है। मशरूम सर्दियों के दिनों में ज्यादा पायी जाती है।

 0  203
मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि
मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि!

मटर मशरूम बनाने की सामग्री:-

मशरूम (Mashrum)-150 ग्राम

मटर के दाने(boiled pea)- 1 कप

प्याज(Choped onion)- 1

टमाटर(Tomato) -2 टमाटर

तेल(Oil)-4 चम्मच

जीरा(Cumin seeds)-1/2 चम्मच

अदरक(chopped Ginger): 1/2 इंच 

लहसुन(chopped Garlic)- 6-8

हरी मिर्च(Choped green chili)-3 पीस

धनिया पाउडर(coriander powder)-1 चम्मच

जीरा पाउडर(Comin powder) -1/2 चम्मच

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर(Kashmiri red chili)-1/2 चम्मच

हल्दी पाउडर(Turmeric) -1/2 चम्मच

गरम मसाला(Homemeade Garam masala)-1/2 छोटा चम्मच

नमक(Salt)- स्वाद अनुसार

कसूरी मेथी(dry Kasuri mithi)-1/2 चम्मच

टोमेटो कैचप(Tomato catchup): 2 चम्मच

धनिया पत्ता(Coriander Leaf): 1/2 कप

सब्जी बनाने की विधि:-

सबसे पहले गैस पे कढ़ाई रखे और उसमे तेल डालें, तेल गरम हो जाने पे उसमे जीरा डाल दे।

फिर उसमे कटे हुए अदरक, लहसुन और मिर्च को डाल दे और उसे थोड़ी देर भुने।

फिर उसमे प्याज डाल दे और उसे थोड़ी देर पकाये।

थोड़ी देर बाद उसमे टमाटर डाल दे और नमक डाल कर मिलाये।

फिर उसे ढक कर 2-3 मिनट तक पकाये।

अब उसमे सारी मशाले(धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च, हल्दी) डाल दे और फिर कसूरी मेथी को भी हाथ पे माशेलकर डाल दे और उसे थोड़ी देर भुने।

अब उसमे टोमेटो कैचप डाल दे।

फिर उसमे मटर और धनिया पत्ता को डाल दे और मिलाये।

फिर उसमे थोड़ा सा पानी डालकर थोड़ी देर भुने।

फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डालकर दे और उसे ढक कर 5 मिनट तक पकाये।

फिर उसमे मशरूम डाल दे।

फिर उसमे थोड़ा पानी डालकर मिला दे और उसे फिर से ढककर 4-5 मिनट तक पकाये।

और हमारी सब्जी बनकर तैयार हो गयी है।

अब उसे सर्विंग बॉउल में निकाल ले और गरमा-गरम पूरी, रोटी या राइस के साथ पड़ोसे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PreetiRawat I love to travel and doing news reporting.